Bollywood actress Kangana Ranaut remains in the headlines constantly. Till now it was believed that the fight between Kangana and Hrithik Roshan has now calmed down but it is not so. The quarrel between the two has once again come under discussion. In the case of Kangana Ranaut, Mumbai Crime Branch has sent summons to Hrithik Roshan. He has to go to Mumbai Crime Branch to record his statement on Saturday. In this case, both Hrithik and Kangana allegedly sent emails to each other.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अभी तक माना जा रहा था कि कंगना और रितिक रोशन के बीच हुआ झगड़ा अब शांत हो गया है पर ऐसा नहीं है. दोनों के बीच का झगड़ा एक बार फिर चर्चा में आ गया है. कंगना रनौत के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने रितिक रोशन को समन भेजा है. उन्हें शनिवार को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच जाना है. इस केस में रितिक और कंगना दोनों ने कथित तौर पर एक दूसरे को ईमेल्स भेजे थे.
#KanganaRanaut #HrithikRoshan #oneindiahindi